जिंदगी एक कांबिनेशन लॉक की तरह होती है। बस इसमें अंक ज्यादा होते हैं। अगर आप सही क्रम में सही नंबर घुमाएंगे, तो ताला खुल जाएगा। यह कोई चमत्कार नहीं है और यह भाग्य पर भी निर्भर नहीं है, और न ही इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन हैं। शर्त सिर्फ यह है कि आपके पास सही नंबर होना चाहिए, जिससे कि आप सही क्रम में नंबर घुमाकर ताला खोल सकें। इसी तरह अगर आपके विचारों और कार्यों का तालमेल सही है, तो आप लगभग हर वह चीज हासिल कर सकते हैं, जिसे आप सचमुच पाना चाहते हैं।
आपको अपने विचारों के प्रति और कार्यों के प्रति सजग होने की आवश्यकता है। इस सिद्धान्त पर चलकर सेहत, दौलत, खुशी, सफलता और मानसिक शक्ति भी हासिल की जा सकती है। अगर आप सही क्रम में सही कार्य करते हैं तो आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे। अगर आप सटीकता से तय कर लेते हैं कि आप क्या चाहते हैं? तो फिर आप पता लगा सकते हैं कि दूसरों ने उस चीज को आपसे पहले कैसे हासिल किया है। और अगर आप भी वही काम करते हैं जो उन्होंने किए हैं, तो आपको भी उन्हीं जैसे परिणाम मिल जाएंगे। इसकी एकदम पक्की गारंटी है।
‘’सफलता का रहस्य’’ यह इतना सरल है कि ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। आप जो चाहते हैं, उसे पा सकते हैं, बशर्ते आप उसे शिद्दत से चाहे, और इसके साथ ही लंबे समय तक लगन से उसका पीछा करने और ऐसे काम करने के इच्छुक हो जिनकी बदौलत दूसरों ने भी आपसे पहले वही चीजें हासिल की है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप जवान हैं या बूढ़े हैं, पुरुष या महिला, श्वेत है या अश्वेत इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अमीर परिवार में पैदा हुए हैं या गरीब घर में, प्रकृति निष्पक्ष है व्यक्तियों में भेदभाव नहीं करती है और न ही किसी पर भी कृपा नहीं करती है। यह तो आपको वही लौटाती है जो आप इसमें बोते हैं। ना कम ना ज्यादा। लेकिन आप यह तय कर सकते हैं कि आप क्या बोयें? जर्मनी के लेखक, दार्शनिक और विचारक गेटे ने लिखा है प्रकृति मजाक नहीं समझती है यह हमेशा सच्ची है, हमेशा हमेशा कठोर है, यह हमेशा सही है सारी गलतियां और भूले हमेशा इंसान ही करता है इंसान प्रकृति के महत्व को नहीं समझता है इसलिए वह उसका तिरस्कार करता है। प्रकृति सिर्फ उपयुक्त पवित्र और सच्चे लोगों के सामने ही विवश होती है और अपने रहस्य उजागर कर देती है। लोगों को इस विचार को स्वीकार करने में काफी मुश्किल होती है, क्योंकि वह अपने जीवन के परिणामों के कारणों की तलाश आदतन बाहर करते हैं।
आप ऐसे लोगों को देख सकते हैं जिनके पास अच्छी पृष्ठभूमि और शिक्षा का लाभ मौजूद होने के बावजूद उनकी जिंदगी गोल गोल घूम रही है वे ऐसी नौकरियां कर रहे हैं जिन्हें पसंद नहीं करते हैं ऐसे संबंधों में रह रहे हैं आनंद नहीं मिल रहा है सफलता तथा सुख पाने की अपनी क्षमता से काफी नीचे काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ आप एैसे लोगो को भी देख सकते है जिसका प्रमाण हमारे चारों तरफ है जहां भी आप नजर डालें हर पृष्ठभूमि के लोग नजर आ जाएंगे जवान और बूढ़े श्वेत और अश्वेत शिक्षित और अशिक्षित जो महान चीजें हासिल करते हैं और समाज में मूल्यवान योगदान देते हैं। खुशी और सफलता पाने का यानी जीवन में अपनी मनचाही चीजें पाने का तरीका यह है कि आप तालों के कॉन्बिनेशन पता करें। खुशकिस्मती की उम्मीद में जिंदगी का डायल उस तरह न घुमाएं, जैसे आप स्लॉट मशीन खेल रहे हो। इसके बजाय अध्ययन करें और उन लोगों का अध्ययन करें उन लोगों का अनुसरण करें, जो पहले ही वह काम कर चुके हो, जिसे आप करना चाहते हों और वह परिणाम हासिल कर चुके हो, जिन्हें आप हासिल करना चाहते हैं।
Get more stuff like this
Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
Ravi Bond
अप्रतिम बहुत ही अच्छा सोचने पर बाध्य करने वाला
Udit
Amazing article👍
Rahul Shukla
आपने अपने विचारों को इतनी स्पष्टता और सहजता के साथ शब्दों में पिरोया है कि इस लेख को बार बार पढ़ने का मन कर रहा है।
बहुत ही सराहनीय प्रयास। 👌👌😌
इसे ऐसे ही जारी रखें।
Priya
Very well written it is necessary to know the correct pattern means combination of our life to be prosperous
Shivam saroj
Important links and similarities between life and lock.
Abhishek saroj
Nice article👌
Garima
👌👏👏👏
Prakhar tiwari
Nice thought
Abhishek Yadav
You should add some factual information too, apart from your knowledge and philosophical experience!!
Keep dropping articles regularly 👍
Tabassum
Very well written 👍
Rajan
Very inspiring 👌
शोएब अहमद
आपने अपने विचारों को इतनी स्पष्टता और सहजता के साथ शब्दों में पिरोया है इसके लिए ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद
बहुत ही सराहनीय प्रयास है ।
Ishu
Nice 👌👌🤗👍
Suhani kumari
Nice…👏👏👏👍🏻👍🏻
jitendta fule
well said sir
Shivam saroj
जीवन एक कॉम्बिनेशन लॉक की तरह है, बहुत ही अच्छा उदाहरण है। जैसा कि हम जो नंबर डालते है उसी तरह अगर हम अपने भूतकाल में किए हुए चीजों को याद करके उनसे सीख लेकर सही नंबर एवम सही डायरेक्शन में कार्य करेंगे तो सफलता अवश्य ही जल्द मिलेगी। अक्सर हम सही नंबर या सही कार्य नही करते जिससे हमे असफलता मिलती है। बहुत ही अच्छा उदाहरण हैं।