धन वह माध्यम है, जिससे आपकी सफलता मापी जाती है। धन से सर्वश्रेष्ठ चीज़ों का आनंद उठाया जा सकता है, धन से कई चीजें संभव हो जाती है, धन से आप अपने घर को सबसे महंगी चीजों से सजा सकते है। देश/विदेश, दूर समुद्रों की यात्रा कर सकते है। धन से ही अच्छे से अच्छा अपने देश व दूर देश के भोजन का आनंद ले सकते है। अच्छे से अच्छे कपड़ों एवं आभूषणों को पहन सकते है। अपने-अपने ईष्ट देवी देवताओं के लिए बड़े-बड़े मंदिर बनवा सकते है। आप वे सारी अन्य चीजें कर सकते है, जिनसे इन्द्रयों को सुख मिलता है और आत्मा को संतुष्टि मिलती है। आप जिंदगी की सारी अच्छी चीजों का आनंद ले सकते है।
यदि आपके जीवन मे धन की कमी है, तो यह बात अच्छी तरह गाँठ बाँध लें कि धन को लेकर चिंतित, ईर्ष्यालु, निराश, हताश, शंकालु या भयभीत होने से आपके पास कभी अधिक धन नही आएगा, क्योंकि ये भावनायें इस बात से उत्पन्न होती है कि आप अपने पास मौजूद धन के लिए खुश और कृतज्ञ नही है। धन को लेकर शिकवा शिकायत करना, विवाद करना, कुंठित होना, किसी चीज के बारे आलोचना करना या पैसे के बारे में किसी दूसरे को बुरा महसूस कराना ये सब धन प्राप्त करने के लक्षण नही है। इससे आपका आर्थिक जीवन कभी बेहतर नही होगा। धन को लेकर जो भी गलत धारणाऐं बनाई हुई है उसको बदलना होगा।
जिस भी व्यक्ति ने अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित, सही दिशा में अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर सफलता पाई है, उसके बारे में आलोचना करने से बचना है, बल्कि उसके कार्यों से, उसके लगन से, उसके समर्पण से सीख लेने की जरूरत है। ऐसा न करके जब हम उसके बारे में बार-बार आलोचना व बुराई करते है और बुरा महसूस करते है तो ऐसे ही बुरे-बुरे और अनुभवों को अपनी ओर आकर्षित करते है और अपने जीवन मे समृद्धि को आने से रोक देतें है।
कहने का आशय यह है कि हमे धन से सम्बंधित बुराई एवं आलोचना से बचना चाहिए और जो भी अपने पास धन एवं समृद्धि है, उसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार होइये। इसके साथ ही साथ अपनी योग्यता, अपनी काबिलियत को और अधिक बेहतर करते हुए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें, जिससे कि अपने कार्य में सफलता प्राप्त करें और धन एवं समृद्धि का स्रोत लगातार बना रहे। अधिक विस्तार से समझने के लिए धन से समन्धित पुस्तक रिच डैड पुअर डैड, सिक्रेट ऑफ द मिलेनियर माइंड, द रिचेस्ट मैन इन द बेबीलोन, धन-संपत्ति का मनोविज्ञान इत्यादि को पढ़ना पड़ेगा।
Get more stuff like this
Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
Rahul Shukla
Wow!!
Wonderful personality you are Dinesh jee!!👌👌💥😎💰🪙🎼 Keep it up!👍🏆