हमारा जीवन हमारे लिये गये निर्णय से ही निर्मित होता है, क्योंकि निर्णय के क्षणों में हमारे भाग्य का निर्माण होता है। चाहे छोटा निर्णय हो या फिर कोई बड़ा निर्णय, जीवन का प्रत्येक क्षण निर्णय का क्षण होता है। प्रत्येक पद पर दूसरे पद के विषय में कोई निर्णय करना ही पडता है और निर्णय अपना प्रभाव छोड़ जाता है। आज किये गये निर्णय भविष्य में सुख और दुख निर्मित करते है, न केवल अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए भी और आने वाली पीढ़ियो के लिए भी।
हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में संघर्ष इतना अधिक बढ़ गया है कि निर्णय लेने में हमें अक्सर समस्यायें होती है, जब भी कोई समस्या हमारे जीवन में आती है तो हम व्याकुल हो जाते है, घबरा जाते हैं और मन में नकारात्मक भावना आने लगती है। हम अनिश्चय से घिर जाते है, तरह-तरह के सवाल और बेचैनी से मन अशान्त हो जाता है कि पता नही क्या होगा? कैसे होगा? हम समझ नही पाते है कि कौन सा निर्णय हमें सही दिशा में प्रगति करायेगा और कौन सा निर्णय हमारे लिए एक नयी समस्या उत्पन्न कर देगा। लेकिन उस समय हमें कोई न कोई निर्णय लेना ही होता है। जब हम सही निर्णय लेते है तो तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो जाते है, और जब गलत निर्णय लेते है तो हम अपने लिए एक नयी समस्या उत्पन्न कर लेते है। जाने अनजाने में हम पूरे दिन में कई निर्णय लेते है। जब हम कुछ न करके पूरा दिन सोते हुये व्यतीत कर देते है, यह भी निर्णय लेकर ही किया गया होता है।
अधिकतर निर्णय हम समस्या का समाधान करने के लिए नही बल्कि मन को शान्त करने के लिए लेते है और उस समय लिया गया कोई भी निर्णय सही नही होता है, क्योंकि जिस प्रकार हम दौड़ते हुये भोजन नही कर सकते है, उसी प्रकार व्याकुल और अशान्त मन कोई सही निर्णय नही ले सकता। सही निर्णय तभी लिया जा सकता है जब मन शान्त हो, शान्त मन से लिया गया निर्णय हमारे भविष्य को सुखद बनाते है। इसके विपरीत यदि हम अपने मन को शान्त को करने के लिए जब कोई निर्णय करते है तो भविष्य में अपने लिए कॉटों भरा वृक्ष लगाते है।
यह और भी चुनौतीपूर्ण तब हो जाता है जब हम क्रोध, उत्तेजना, भय, दूसरों की बातों में आकर लिए गये निर्णय लेते हैं, क्योंकि एैसी स्थिति में अक्सर हमारे निर्णय गलत होते है। लेकिन जब हम अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर निर्णय लेते है तो इसके सही होने की सम्भवना काफी बढ़ जाती है और हम बहुत सारी मुसीबतों से बच जाते हैै।
निर्णय लेते समय हमें कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखकर लेने चाहिए।
- हमें मानसिक स्थिरता की स्थिति में ही कोई निर्णय लेने चाहिए। अर्थात जब हम ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी हो तो उस समय कोई निर्णय नही लेने चाहिए, क्योंकि दुखः या खुशी की स्थिति में गलत निर्णय लेने की संभावना अधिक होती है।
- जब भी कोई निर्णय ले रहे हो तो उस समय खुद से पूछें कि कहीं यह निर्णय मैं बहुत भावुक या क्रोधित होकर तो नही ले रहा हॅू। पूरी ईमानदारी से स्वयं से सवाल करें और निष्पक्षता से खुद को जवाब दें। जब हम अपने जवाब से संतुष्ट हों तभी निर्णय लेकर आगे बढ़े। और यह भी ध्यान रहे कि निर्णय लेने के पश्चात उसकी परिस्थितियों के साथ-साथ परिणाम में भी परिवर्तन आयेगा, एैसी स्थिति में अगर बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है तो बदलाव जरूर करें। क्योंकि अपनी प्रगति के लिए अपनी सहज स्थिति से बाहर आना जरूरी है, नही तो हम अपनी क्षमताओं को समझ नही पायेंगे।
- निर्णय लेते समय यह भी ध्यान रखें कि यह निर्णय दूसरों की सलाह के अनुसार तो नही ले रहे है, दरअसल हम भूल जाते है कि जिस व्यक्ति से हम सलाह ले रहे है क्या वह हमें सही सलाह दे पायेगा? क्योंकि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान के अनुसार होता है, हमारे भविष्य का आधार हमारे आज किये गये निर्णय पर होता है। तो क्या हम किसी और के सलाह के अनुसार हम अपना भविष्य बनायेंगे? क्या हमारी पूरी जिन्दगी किसी दूसरे के सलाह के अनुसार चलने वाली है? एक ही स्थिति में लोग अलग-अलग सलाह नही देंगे, और सलाह उनके अनुसार होगी हमारे अनुसार नही, यह हमारी जिन्दगी है और इसे हम औरों से बेहतर जानते है, और यदि हम यह निर्णय नही करेगें तो यह निर्णय दूसरे करेंगे कि हमें क्या करना है?
- परिस्थितियॉ चाहे जैसी भी आयें स्ंवय पर विश्वास करना ना छोडे़, क्योंकि यदि खुद पर यकीन नही होगा तो आप कभी भी सही तरीके से कोई निर्णय नही ले सकते है। और जब हमें खुद पर यकीन होता है तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है और हमारे निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है और हम सही निर्णय लेने में सक्षम हो जाते है।
- कई बार एैसा होता है कि निर्णय लेने के बाद बहुत परेशान होने लगते है ये सोचकर कि उस निर्णय का परिणाम क्या होगा? निर्णय लेने के बाद हमें पूरी ईमानदारी से अपना प्रयास करना चाहिए बाकी सब कुछ भगवान पर छोड़ देना चहिए और यह विश्वास करना चाहिए कि भवगवान जो भी करेगें वो सही होगा, हमें सिर्फ अपने कार्यो पर ध्यान देना चाहिए और भगवान पर पूरा भरोसा रखना चाहिए, तब जाकर ही हम अपनी योजना में सफल हो सकते है।
Get more stuff like this
Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
Priya
Very well explained you gave the new way to make our life more easier to live
Ravi Bond
अप्रतिम बहुत ही अच्छा लेख है, मैं निर्णय लेने में इन बातों का ध्यान रखूंगा
Shivam saroj
Well maintained explanation to live a life🥰🥰🥰
Satyam Saroj
You have great writing and explaining skills.
Pankaj saroj
Thise thought very strong motivation for life
Lucky
अदभुत लेखन क्षमता और शानदार विचार।।।।
Sudhakar Sharma
बहुत उम्दा दिनेश जी! 👍👍
सलाह तो किसी से भी ली जा सकती है, बशर्ते उस पर आँख बंद करके अमल न किया जाय। इसको हम स्टॉक सेलेक्शन के प्रोसेस से ज्यादा आसानी से समझ सकते हैं। जैसे हम जितनी ज्यादा अपनी रिसर्च के बाद स्टॉक सेलेक्ट करेंगे, तो हमें उस पर विश्वास होगा और उसके प्रति आश्वस्त रहेंगे तथा उसके नेगेटिव मूवमेंट हमें बेचैनी नहीं देंगे। वहीं जब हम किसी की भी सलाह से स्टॉक लेते हैं, चाहे उस पर हमें कितना भी विश्वास हो, उसके विपरीत मूवमेंट से अच्छे अच्छे धीरों के भी ब्लड प्रेसर बढ़ जाते हैं।
इसके अलावा ज्यादातर निर्णय हम न चाहते हुये भी दिल से कर ही जाते हैं। और इस चक्कर में हम लिए गए निर्णय के विपरीत पक्ष को विचार करते समय छोड़ ही देते हैँ। हर निर्णय के साथ प्लान बी होना ही चाहिए।
दिनेश जी ऐसे ही अच्छा लिखते रहिये और हमें लाभान्वित करते रहिए।
और हाँ अपना इंट्रो को बदलिये, कारण ये किसी की कॉपी पेस्ट लग रहा है। आशा है आप इस टिप्पणी को अन्यथा नहीँ लेंगे।
Sudhakar Sharma
बहुत उम्दा दिनेश जी! 👍👍
सलाह तो किसी से भी ली जा सकती है, बशर्ते उस पर आँख बंद करके अमल न किया जाय। इसको हम स्टॉक सेलेक्शन के प्रोसेस से ज्यादा आसानी से समझ सकते हैं। जैसे हम जितनी ज्यादा अपनी रिसर्च के बाद स्टॉक सेलेक्ट करेंगे, तो हमें उस पर विश्वास होगा और उसके प्रति आश्वस्त रहेंगे तथा उसके नेगेटिव मूवमेंट हमें बेचैनी नहीं देंगे। वहीं जब हम किसी की भी सलाह से स्टॉक लेते हैं, चाहे उस पर हमें कितना भी विश्वास हो, उसके विपरीत मूवमेंट से अच्छे अच्छे धीरों के भी ब्लड प्रेसर बढ़ जाते हैं।
इसके अलावा ज्यादातर निर्णय हम न चाहते हुये भी दिल से कर ही जाते हैं। और इस चक्कर में हम लिए गए निर्णय के विपरीत पक्ष को विचार करते समय छोड़ ही देते हैँ। हर निर्णय के साथ प्लान बी होना ही चाहिए।
दिनेश जी ऐसे ही अच्छा लिखते रहिये और हमें लाभान्वित करते रहिए।
और हाँ अपना इंट्रो को बदलिये, कारण ये किसी का कॉपी पेस्ट लग रहा है। आशा है आप इस टिप्पणी को अन्यथा नहीँ लेंगे।
Katyayani singh
Great writing and thought processing.
Abhishek Saroj
You have a great writer within you.
Suhani kumari
Very well explained the thoughts……👍🏻👍🏻
Prakhar tiwari
Great thaught
Rahul Saroj
You explained very well in which moments we We should take a decision which is beneficial for our future, thank you for this.
Aayushi
Very inspiring!!👏👍
कुमार गौरव
क्या बात है सर जी वास्तव में आप बहुत अच्छे इंसान है। 🙏🙏🙏💐💐💐💐
Tabassum
Nice thought 👏
Tehseen Khan
Commendable…well explained things 👏👏
seo agency Bristol
%%
My web-site: seo agency Bristol